chapter - 9(miscellaneous_statements)

C programming में 2 types की miscellaneous statements होती हैं। 



  • Break 
  • Continue 


Break Statement in C


"Break" का मतलब होता है तोड़ना। 

वैसे ही c programming में "Break" statements का use Loop की continuity को तोड़ने के लिए किया जाता हैं। 

Switch case में भी "Break" statement का use किया जाता हैं। जैसा कि हमने Chapter-6 (Control Statements)  में switch case को detail में पढ़ा था। 

तो आइये "Break Statement " का loop में use को एक example से समझते हैं। 


Code window :-



Output window :-



Continue Statement in C


कई बार ऐसी situation भी आती हैं जब हम loop का use कर रहे हो और हमें किसी particular iteration को skip करना हो और बाकि loop normally चलता रहे। ऐसी ही situation को handle करने के लिए ही हम C programming में Continue Statement का use करते हैं।  

तो आइये "Continue Statement " का loop में use को एक example से समझते हैं।


Code window :-




Output window :-




👈 PREVIOUS                                                                                                          👉 NEXT  


आपको मेरा ये पोस्ट कैसा लगा, कृप्या नीचे दिए गए comment box me comment करके बताये। यदि आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो like करे और अपने दोस्तों के साथ भी share करे।
और किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव हो तो भी आपका स्वागत है।


Post a Comment

0 Comments