Chapter - 7(IO Statements)

C programming में कुछ inbuilt functions दिए गए हैं जिनका use हम programming में User से Input लेने के लिए और programme code का output User को show करने के लिए करते हैं और इन्ही को I/O functions कहा जाता हैं। जो कि stdio.h और conio.h library में predefined होते हैं। 


अगर आपको इन library के बारे में नहीं पता तो आप Chapter 5 (C Libraries) में पढ़ सकते हैं। जिसमे details में libraries और उनके defined functions को use करके बताया गया हैं।  

 




Input Statements, वे statements होती हैं जिनका इस्तेमाल User से input लेने के लिए किया जाता हैं। 

Example :- scanf()


Output Statements, वे statements होती हैं जिनका इस्तेमाल output को show करने  के लिए किया जाता हैं। 

Example :- printf()


Input और Output statements को mainly 2 categories में divide कर सकते हैं --

  • Formatted I/O Statements
  • Unformatted I/O Statements 


Formatted I/O Statements

Example :- printf(), scanf() 






Formatted I/O Statements को use करने के लिए हम कुछ predefined symbols को उसे करते हैं जिनको Format Specifiers कहते हैं।  










Unformatted I/O Statements 

  • getchar()
  • putchar()
  • gets()
  • puts()

getchar() & putchar()

getchar() एक  single character के रूप में input लेता हैं और एक integer value को return करता हैं।  इसका use हम Loop के साथ भी करते हैं जिसका उदहारण हम Loop के chapter में सीखेंगे। 

putchar() एक  single character को as output देता हैं।  इसका use हम Loop के साथ भी करते हैं जिसका उदहारण हम Loop के chapter में सीखेंगे। 


Basic example of getchar() & putchar() ---





gets() & puts()

gets() एक string के रूप में input लेता हैं और puts() string को as output देता हैं।


Basic example of gets() & puts() ---




👈 PREVIOUS                                                                                                          👉 NEXT  


आपको मेरा ये पोस्ट कैसा लगा, कृप्या नीचे दिए गए comment box me comment करके बताये। यदि आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो like करे और अपने दोस्तों के साथ भी share करे।
और किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव हो तो भी आपका स्वागत है।




Post a Comment

0 Comments