तो चलिए बढ़ते है अपने दूसरे chapter की ओर , आज हम C Language का कोड जिसमे लिखते हैं उस सॉफ्टवेयर के बारे में जानेगे। वैसे तो आपको बहुत से code compiler software मिल जायेंगे , लकिन जो use करने में भी बहुत आसान है और मै personally use करता हुँ, वह है --
Trubo C3 or Trubo ++
Turbo C3 or Turbo ++ :-
हम एक सॉफ्टवेयर यूज करते हैं जिसमें हम अपना कोड लिखते हैं उसको check/compile करते हैं और उसके बाद फिर run/execute करते हैं।
साथ ही साथ आज हम इसे कैसे download करते हैं , कैसे install करना है , सभी कुछ आज के chapter में step by step सीखेंगे।
STEP 1 :-
ये आपकी C Language programming के code की screen हैं, इसी में हम आगे code write करेंगे और execute / run करेंगे जैसा कि नीचे show किया है।
किसी कोड को रन करने के लिए CTR + F9 shortcut key का use करते है।
तो देखा आपने, कितनी आसानी से Turbo C का Installation कर लिया। अगर फिर भी आपको कोई problem आती है तो आप नीचे comment box में बता सकते हैं , आपको suitable answer दिया जायेगा।
आपको मेरा ये पोस्ट कैसा लगा, कृप्या नीचे दिए गए comment box me comment करके बताये। यदि आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो like करे और अपने दोस्तों के साथ भी share करे।
और किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव हो तो भी आपका स्वागत है।
0 Comments